विदर्भ के पश्चिमी हिस्से में (चक्रवाती तूफान निसर्ग के बाद का असर ) बीते 06 घंटों के दौरान बना विक्षोभ लगभग 27 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए भारतीय समयानुसार सुबह 0830 बजे विदर्भ के पश्चिमी भागों और निकटवर्ती मध्य प्रदेश में अकोला (महाराष्ट्र) से लगभग ६० किमी उत्तर-पश्चिम में, नागपुर (महाराष्ट्र) से २२० किलोमीटर पश्चिम-पश्चिम में और भोपाल (मध्य प्रदेश) में २३० किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित था।
इसके पूर्व उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए आज शाम तक कमजोर पड़कर कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो जाने की पूरी संभावना है1
इसके प्रभाव से आज सुबह आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटो में नासिकमें14.4, लानजामें13.1,डापोली मे12.5,इगतपुरीऔर भुसावल में 10.6, चिपलुन में10.2,हरनई,राजापुरऔर बगलान में 8.7,गुहागर में 7.7,सकरी में 7.2,जवाहर,मालेगांवऔर डिंडोरी में 7.0,सुरगाना में 6.5,शीरपुर में6.3,जामनेर में 6.2,रत्नागिरी और येओला में5.3और कोलाबा में 5.0. सेंटीमीटर वर्षा हुई।