नयी दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के बीच अब बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। दरअसल,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भारत सरकार ने जनधन खाताधारको को प्रतिमाह 500 रुपए के हिसाब से तीन माह का 1,500 रुपए और किसानों को किसान सम्मान निधि में 2,000 रुपए बुजुर्गों को, दिव्यांगों को और कल्याणी महिलाओं को पेंशन के अलावा एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेजने का ऐलान किया था। जो पैसे खाताधारकों के अकाउंट में पहुंच चुके हैं। बैंकों के बाहर लगी ये भीड़ जनधन खातों से पैसे निकालने की है। ये तमाम लोग सरकार द्वारा जनधन खातों में जमा कराई गई राशि निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे है।
दरअसल, यह अफवाह है कि सरकार द्वारा अकाउंट में आया पैसा अगर नहीं निकाला तो वह वापस हो जाएगा।इसी डर के चलते बैंकों में भारी भीड़ हो गई है और सभी अपने-अपने अकाउंट से पैसा निकालने का प्रयास कर रहे हैं।ग्रामीण भारत में फैली अफवाह को रोकने के लिए बैंक मैनेजर लगातार खाताधारकों से अपील कर रहे है कि जो पैसा अकाउंट में आया है वो वापस नहीं होगा। आपके खाते में जो पैसे हैं उन्हें आपके सिवा कोई और नहीं निकाल सकता। आप सब लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए पैसे निकालें।
