भारत सरकार ने यह सूचित किया है कि अधिसूचना एफ.4(28)-बी(डब्ल्यूएंडएम)/2017, दिनांक 03 जनवरी, 2018 के अनुसार जारी किए गए 7.75 प्रतिशत ब्याज वाले बचत (कर योग्य) बांड, 2018 की खरीदारी गुरुवार यानी 28 मई, 2020 को बैंकिंग कामकाज का समापन होने के साथ ही बंद कर दी जाएगी।
