वाशिंगटन। वाणिज्य मामलों के प्रधान उप सहायक सचिव आयन ब्राउनली ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत से हमने पहले ही 4,000 से अधिक नागरिकों को बुलवा लिया है। हम अभी चार और उड़ानें संचालित करने वाले हैं।’’ब्राउनली ने कहा कि आने वाले दिनों में 6,000 अमेरिकी नागरिकों को भारत से वापस लाया जा रहा है।