सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी: मुंबई पुलिस की 35 टीमें 55 घंटे से कर रही हैं तलाश, 70 मिनट का रहस्य अभी भी बरकरार

मनोरंजन मुख्य समाचार राष्ट्रीय

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के 55 घंटे बाद भी आरोपी मुंबई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मुंबई पुलिस की 35 टीमें आरोपी को पकड़ने की बात तो दूर उसकी अच्छी तरह पहचान भी नहीं कर पाई है। हालात यह है कि घटना वाले दिन का ’70 मिनट’ का राज अब भी रहस्यमय बना हुआ है। साथ ही 5 सवाल भी अबतक अनसुलझे हुए हैं। मुंबई पुलिस को इन सवालों को सुलजाना टेढी खीर साबित हो रही है।

हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, वो ये कि हमलावर ने हमले के बाद अपना हुलिया बदल लिया था। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है। पुलिस से बचने के लिए उसने कपड़े बदल लिए थे। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था। सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।

अब तक आरोपी की तीन तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पहली तस्वीर सैफ के घर में घुसते हुए की है। दूसरी तस्वीर सैफ के घर से निकलने की और तीसरी और ताजा तस्वीर नए हुलिये के साथ सामने आई। मसलन, 16 जनवरी को देर रात 1.37 बजे हमलावर अपार्टमेंट घुसा था और चाकू से हमला किया था। इसके बाद 2.47 बजे तक खून से लथपथ सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया।

पत्नी करीना कपूर अस्पताल क्यों नहीं गईं!

करीना कपूर सैफ अली खान के साथ ऑटो में अस्पताल नहीं गईं, जबकि वह अपने अपार्टमेंट के बाहर ही खड़ी थीं। सवाल है कि सैफ के साथ 70 मिनट में क्या हुआ? इसकी पहला हिस्सा रात एक बजकर 37 मिनट से रात दो बजे के बीच का है, तो सबसे पहले 23 मिनट में क्या हुआ? मुंबई पुलिस की टीम हमले की जांच कर रही है, जब एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया। इस वीडियो में एक शख्स चेहरे पर लाल गमछा लपेटे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ता नजर आया था। उसकी पीठ पर काले रंग का एक बैग भी था। हाथ खाली थी, पैर में उसने चप्पल तक नहीं पहने थे। इसको लेकर सवाल है कि क्या शख्स ने इसलिए चप्पल नहीं पहने ताकि कोई आवाज न हो?

मुंबई पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, हमलावर को घर की नौकरानी ने रात करीब दो बजे घर के भीतर देखा था। क्या 20 मिनट के भीतर हमलावर ने सैफ अली खान के फ्लैट के दरवाजे को किसी मास्टर की से खोल लिया? या फिर फ्लैट के भीतर किसी पहचान वाले की वजह से एंट्री हुई? सैफ अली खान की लाइफ से जुड़ी 70 मिनट की नाइफ यानी चाकू वाली मिस्ट्री में ये 20 मिनट का पता चलना बाकी है।

5 अनसुलझे सवाल हैं, जिसका जवाब खोजना पुलिस के लिए भी आसान नहींः-

सवाल नंबर-1ः वारदात का मकसद क्या था?

वारदात को लेकर अब तक 2 थ्योरी सामने आई है। पहला, पुलिस ने सैफ के नौकरानी के हवाले से लिखा है कि चोर ने उससे 1 करोड़ रुपए की मांग की। दूसरा चोर पहले सैफ के बेटे की तरफ आगे बढ़ा, जिस पर सैफ आग बबूला हो गए? अब इसमें दो सवाल है करीना कपूर का कहना है कि चोर ने किसी भी गहने को नहीं लिया। यानी चोर इस मकसद से तो आया ही नहीं था कि चोरी करना है। क्या चोरी करने वाला व्यक्ति किसी से रंगदारी या पैसा मांगेगा?

दूसरा सवाल चोर की संख्या को लेकर है। चोर आम तौर पर अकेले चोरी करने नहीं जाता है। वो भी इस तरह के हाईटेक सोसाइटी में। सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या चोर के समर्थन में बाहर कोई और इंतजार कर रहा था या चोर को कोई इंटर्नल सपोर्ट मिला हुआ था?

सवाल नंबर-2ः एक चोर को 5 लोग नहीं पकड़?

अब तक जो जानकारी है, उसके मुताबिक हमलावर चोर जब घर में घुसा तो उस वक्त सैफ अली खान, उनका एक पुरुष नौकर और 3 महिला नौकर घर में मौजूद थी. यही 5 लोग हमलावर चोर से उलझे भी।

वहीं हमलावर चोर के पास सिर्फ एक चाकू था, जिससे उसने सैफ पर वार किया। इतना ही नहीं, चोर ने खुद को घर में कैद भी कर लिया। सवाल यह उठ रहा है कि क्या एक चोर से 5 लोग नहीं जीत पाए?वहीं चोर जब बंद कमरे से भागा, तब मौजूद लोगों ने शोर क्यों नहीं मचाया? वहीं नौकरानी का कहना है कि चोर को उसने बाथरूम से आते देखा। सवाल यह है कि चोर बाथरूम में गया कैसे? क्या चोर ने बाथरूम में जाने के लिए बाहर का रास्ता अपनाया?

सवाल नंबर-3ः हाईटेक सोसाइटी में किस रास्ते आया और भागा चोर?

सैफ अली खान जिस सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं, उसकी गिनती बांद्रा के हाईटेक सोसाइटी में होती है। सोसाइटी के अंदर जाने के लिए रहने वालों की अप्रूवल की जरूरत होती है। इतना ही नहीं, जाने वाले को गेट पर अपने हाथ या आंख का निशान भी देना होता है। हमलावर को लेकर अब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि वो अंदर कैसे गया? पुलिस को अब तक जो 2 सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें हमलावर सीढ़ियों पर नजर आ रहा है। इसी सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस बस अनुमान लगा रही है।

सवाल नंबर-4ः 30 मिनट अंदर रहा तो परिवार ने पुलिस-गार्ड को खबर क्यों नहीं?

जांच अधिकारियों के मुताबिक हमलावर चोर सैफ के घर के अंदर करीब 30 मिनट तक था। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। सैफ की सोसाइटी का जो फुटेज सामने आया है, उसके मुताबिक हमलावर करीब 55 मिनट तक पूरे सोसाइटी में रहा है। सीसीटीवी के मुताबिक हमलावर चोर रात के 1 बजकर 37 मिनट पर सीढ़ी के ऊपर चढ़ता दिख रहा है। वहीं रात के 2 बजकर 33 मिनट पर वारदात को अंजाम देकर उसे उतरता देखा जा रहा है।

सवाल नंबर-5ः रात 2 बजे से रात 2.33 बजे के बीच 33 मिनट में क्या हुआ?

सैफ अली खान पर हुए हमले में 33 मिनट में सबसे अहम है चाकू का टुकड़ा, जिसकी लंबाई ढाई इंच बताई जा रही है। बताया जाता है कि हमलावर ने चाकू से चार गहरे समेत कुल छह जख्म दे दिए। दावा है कि चाकू के टुकड़े धंसे होने के साथ ही सैफ अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर कहते हैं कि 2 एमएम के अंतर से सैफ अली खान की जिंदगी बच गई है. चाकू का टुकड़ा सैफ की पीठ में रीढ़ की हड्डी के अंदर स्पाइनल कॉर्ड से सिर्फ 2 एमएम दूर तक धंसा हुआ था। डॉक्टरों का कहना है कि अगर ये 2 मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो, सैफ अली खान के लिए बहुत घातक साबित हो सकता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *