
इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी पीच कलर के सिल्क साड़ी-गाउन में कहर ढाती नजर आ रहीं हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

फोटोज में शिल्पा शेट्टी अपनी पतली कमर का जादू फैंस पर चलाती हुई दिखाई दे रहीं हैं

शिल्पा शेट्टी ने अपने इस लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स, नेक पीस, रिंग्स, हील्स और एक हैंड बैग के साथ एक्सेसराइज किया।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने इन्हें कैप्शन दिया – नॉक नॉक “वहां कौन है “साड़ी…” “साड़ी… माफ करना, कौन?” “साड़ी गाउन!”।
