2/10
इस दौरान मौनी रॉय ने साड़ी में जमकर हुस्न की बिजलियां गिराईं।
3/10
लाइफस्टाइल एशिया ग्रैंड दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी ब्लैक शिमरी ब्लेजर और ब्लैक बॉटम में काफी स्टाइलिश लग रहीं थीं।
4/10
फातिमा सना शेख इस पार्टी में ग्रीन साड़ी और खूबसूरत से ब्लाउज में नजर आईं।
5/10
अलाया एफ ने जैसे ही ब्लैक ब्रालेट और लहंगे में पार्टी में कदम रखा तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर अटक गईं।
6/10
रेड हॉट लुक में सोफी चौधरी ने जमकर लाइमलाइट लूटी।
7/10
इस दौरान मानुषी छिल्लर का क्लासी एलिगेंट लुक भी फैंस को काफी पसंद आया।
8/10
सनी लियोनी का लहंगा लुक भी काफी लाजवाब था।
9/10
सुरवीन चावला ग्रीन लहंगे में काफी प्यारी लग रहीं थीं।
10/10
येलो लहंगा पहने लाइफस्टाइल एशिया ग्रैंड दिवाली पार्टी में नुसरत भरूचा कुछ इस लुक-बुक में नजर आईं।
