रायपुर। शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण-मुक्त बनाने के अभियान के तहत रायपुर प्रशासन ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर टीम प्रहरी ने रायपुर नगर निगम जोन-4 क्षेत्र में बूढ़ातालाब स्थित स्वामी विवेकानंद सरोवर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। यह इलाका लंबे समय से फुटपाथ कब्जे, अवैध ठेलों और निर्माण सामग्री के ढेर की वजह से जाम और अव्यवस्था का केंद्र बना हुआ था। सुबह से ही जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में बने अवैध कब्जों को चिन्हित किया गया। टीम ने दुकानदारों और राहगीरों को क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया।
इसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क और फुटपाथों पर बने शेड, ठेले, अवैध पटरियां और अन्य निर्माण सामग्री को हटाया गया। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा करता है, विशेषकर इस मार्ग पर सुबह और शाम के समय भारी भीड़ रहती है। अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने सहयोग किया, जबकि कुछ ने आपत्ति जताई। हालांकि, प्रशासन ने पहले ही नोटिस और चेतावनी जारी की थी, इसलिए कार्रवाई बिना किसी बड़े विवाद के पूरी की गई। टीम प्रहरी ने अवैध कब्जों को हटाने के साथ-साथ सड़क किनारे सामान रखकर व्यापार करने वालों को स्पष्ट निर्देश दिया।
दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जोन-4 के अधिकारियों के अनुसार, बूढ़ातालाब क्षेत्र पर्यटन और स्थानीय आवागमन दोनों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यहां लगातार बढ़ते अतिक्रमण से न केवल सड़कें सँकरी हो रही थीं, बल्कि आसपास की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण होगा और आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोबारा की जाएगी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से बचें और स्वच्छ-सुंदर रायपुर बनाने में प्रशासन को सहयोग दें।
