रायपुर। रायपुर में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद नज़र आ रहे हैं। वहीं आज तड़के सुबह गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक महिला से झपटमारी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, महिला सुबह अपने काम पर जा रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से महिला घबराकर चीखने लगी, लेकिन तब तक बदमाश तेज रफ़्तार से निकल चुके थे।
बता दें कि, इस घटना की पूरी वारदात नजदीकी लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, कैसे दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि, गुढ़ियारी जैसे व्यस्त और आबादी वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई है। आम नागरिकों का कहना है कि, लगातार हो रही झपटमारी और चोरी की वारदातों से उनका घर से निकलना भी असुरक्षित महसूस हो रहा है। फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक जल्द पहुंचने का दावा कर रही है। देखना होगा कि, आखिर कब तक इन बदमाशों पर नकेल कसी जा पाती है।
