वीआईपी रोड पर दर्दनाक हादसा: 5 युवक घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ़्तार का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आए दिन तेज रफ़्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं।

इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बीच राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे के समय कार में 5 युवक सवार थे।

दो युवकों की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में देर रात वीआईपी रोड पर रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया। जहां तेज रफ्तार महिंद्रा थार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *