राज्यसभा ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली  राज्यसभा ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह सहित सात दिवंगत सदस्यों को सोमवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में मौन रखा।
सभापति जगदीप धनखड़ ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में विधायी कामकाज शुरू करने से पहले कहा कि उन्हें सदस्यों को सदन के सात सदस्यों के निधन की जानकारी साझा करते हुए दुख हो रहा है। उन्होंने सदन को पूर्व सदस्यों श्रीमती गुरूचरण कौर , कुंवर नटवर सिंह, सीताराम येचुरी, धर्मपाल सब्बरवाल, डा ज्ञानप्रकाश पिलानिया, प्रभातक कुमार सामंत रे और धनेश्वर मांझाी के निधन की जानकारी दी।
उन्होंने सदन को सभी दिवंगत सदस्यों के राष्ट्र और समाज में योगदान तथा महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। इसके बाद सदन ने सभी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में मौन भी रखा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *