किया है.
रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी. वह लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ. उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे.
पुलिस की पूछताछ में पत्नी अपूर्वा रोहित की शराब पीने की आदत से काफी परेशान थी, जिसके कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक, रोहित शेखर की शराब पीने की आदत से परेशान होकर अपूर्वा ने गला दबाकर रोहित को मौत के घाट उतार दिया.
मौत का समय 15 -16 अप्रैल की सुबह 1:30 बजे का है जबकि रोहित को 16 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे अस्पताल ले जाया गया,इसका मतलब वो करीब 15 घण्टे घर में ही मृत पड़ा रहा. बीते मंगलवार यानी 16 अप्रैल को रोहित की मां उज्ज्वला दोपहर में साकेत इलाके के मैक्स अस्पताल मेडिकल जांच के लिए गई थीं, तभी उन्हें घर से नौकरों और उनके दूसरे बेटे सिद्धार्थ ने फोनकर बताया कि रोहित को नाक से खून निकल रहा है.
पुलिस के मुताबिक रोहित 12 अप्रैल को उत्तराखंड में काठगोदाम वोट डालने गए थे. उसके बाद वो 15 अप्रैल की रात करीब 11 बजे अपने डिफेंस कॉलोनी के घर आए, उस वक्त वो नशे में थे, सीसीटीवी फुटेज में वो दीवार के सहारे लड़खड़ाकर चलते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद अगले दिन यानी 16 अप्रैल को करीब 16 घण्टे बाद घरवालों ने बताया कि उनकी नाक से खून निकल रहा है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
