कांग्रेस की सरकार बनी तो नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण : राहुल गांधी

बिना श्रेणी

आरक्षण मिलेगा।
राहुल गांधी ने आज राजस्थान के जालौर में एकसभा में सम्बोधित करते हुए महिला के उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि न्याय योजना का प्रति महीने छह हजार रुपये भी देश की पांच करोड़ महिलाओं के खातों में जमा होगा। इसके अलावा संसद एवं विधानसभाओं में भी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।
किसानों को बब्बर शेर बताते हुए उन्होंने कहा कि अब तक किसानों की पैरवी कोई नहीं कर रहा, लेकिन मैं कहता हूं कि किसान बब्बर शेर है और इनके बिना देश नहीं चल सकता। यह लगना चाहिए कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनी तो राष्ट्रीय बजट के साथ किसानों का अलग से बजट बनाया जायेगा, जिसमें पहले ही समर्थन मूल्य, बोनस तथा कृषि संबंधित उद्योगों की जानकारी मिल जायेगी।
राहुल गांधी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि मेहुल चौकसी, नीरव मोदी करोड़ों रुपये लेकर भाग जाते हैं तथा उनका कुछ नहीं बिगड़ता जबकि 30 हजार रुपये का कर्ज लेने पर भी किसान को जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले भगोड़े उद्योगपतियों को जेल भेजना होगा तभी किसान को जेल भेजने का नम्बर आ सकता है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर 15 लाख रुपये आम आदमी के बैंक खाते में डालने का झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने बहुत सोच विचार करके यह पता लगवाया कि वास्तव में गरीब के खाते में कितना रुपया डाला जा सकता है। मुझे यह पता चला कि छह हजार रुपये महीने खातों में डालने में कोई परेशानी नहीं होगी, तब मैंने सबके सामने यह बात जाहिर की है।

उन्होंने दोहराया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो 22 लाख खाली पदों को भरा जायेगा तथा 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *