रायपुर, राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज लोकभवन में इस वर्ष के राज्य सेवा परीक्षा में विभिन्न पदों पर चयनित छत्तीसगढ़ सरस्वती शिक्षा संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों ने सौजन्य भेंट की।
राज्यपाल श्री डेका ने चयनित अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपना कर्तव्य भली-भांति निभाते हुए देश और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें और मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह आप लोगों के जीवन का दूसरा पड़ाव हैं। विद्यार्थी जीवन से निकलकर अब आप जीवन की दूसरी सच्चाइयों से रूबरू होंगे। श्री डेका ने कहा कि अपनी काम को पूजा की तरह करें। ऐसा काम करें जिससे आम जनता के मन आप लोगों के प्रति विश्वास और श्रद्धा हो। सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का प्रयास करें। ईमानदारी आप के कार्याे में दिखनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के विकास में आप लोगों की अहम भूमिका है किसी प्रकार के दबाव में काम न करें, जनहित में त्वरित निर्णय लें।

श्री डेका ने कहा कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सदस्य हैं, उसके अनुरूप अपना आचरण और व्यवहार रखें। सभी को जीवन में एक ऐसा कार्य काम करना चाहिए जिसमे लेना न हो बल्कि देना हो इससे उन्हें भी आनंद आएगा।
इस अवसर पर सरस्वती शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों सहित पीएससी में चयनित अधिकारियों श्री सुमीत केशरवानी, श्री सीमांशु केशरवानी, श्री वैभव गुलहरे, सुश्री तान्या पाण्डेय, श्री नीरज गुप्ता, श्री हितेन्द्र सिंह, श्री वैभवी साहू, सुश्री आकांक्षा महोबिया, श्री जयप्रकाश सिंह, श्री रोशन ओग्रे, श्री प्रिंस कुमार कुशवाहा, सुश्री आरती साहू, रंती देव, सुश्री पूनम साहू, सुश्री किरण महेरिया, श्री विजय वर्मा उपस्थित थे।
