रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां एक महिला पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से रेलवे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि यह वारदात रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के पास हुई है। आरोपी ने महिला के गर्दन और हाथ पर हमला किया है। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

हमलावर को ऑटो चालक बताया जा रहा है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *