रायपुर। राज्य के दक्षिणी हिस्से से अगले तीन दिनों में भारी वर्षा और बज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले तीन दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी और अति भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर बज्रपात की भी संभावना है।
बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जिलों में हल्की,मध्यम और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
हांलाकि मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राजधानी में एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। जैसे मानो गर्मी फिर वापस लौट आई हो। बारिश न होने की वजह से चिलचिलाती गर्मी से तापमान भी बढ़ने लगा है।
वहीं दूसरी ओर बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और असम जैसे देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। कभी धूप तो कभी शाम होते ही हल्की बारिश की बौछार पड़ रही है।
