शिक्षकों की कमी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन: स्कूल में ताला जड़कर जताया विरोध, विभाग ने की कार्रवाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर – कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलेवा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर ग्रामीण बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो शिक्षक की कमी के कारण यहां पर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा हैं। जिसे लेकर आज नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है। जानकारी के मुताबित मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में एक शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए विद्यालय का ताला खुलवा। वहीं इस विद्यालय के सुचारु रूप से संचालन के लिए ग्रामीणों ने नियमित शिक्षक की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *