रायगढ़। शहर में बच्चा चोरी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जूटमिल क्षेत्र के टुरकूमुड़ा टिकरापारा में एक शख्स घर में सोये 10 माह के बच्चे को बेडशीट में लपेटते हुए बोरे में भरकर भागने का प्रयास कर रहा था । इसी दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गयी और उसे पकड़ कर पहले तो मारपीट की और फिर बांध कर घर में रखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू की है।
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टुरकूमुड़ा टिकरापारा राज सारथी पिता मंदिर सारथी (उम्र 30 वर्ष ) रोजी मजदूरी का काम करता है । राज के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ा बेटा चार वर्ष का एवं दूसरा बेटा दस माह का है । बुधवार की रात में खाना खाकर राज अपनी पत्नी रत्ना सारथी व दोनों बच्चों के साथ घर में सोया था । रात करीबन 2 बजे अचानक बच्चे के रोने की आवाज आयी तब उठकर देखा तो उसका दस माह का बच्चा नहीं था। बच्चे को बच्चे को गायब देख परिजनों के होश उड़ गये और उन्होंने आसपास खोजबीन की, तब घर के भीतर कोने में एक व्यक्ति खड़ा था जो प्लास्टिक बोरा में बेडशीट से लपेट कर दस माह का बच्चा को भरकर रखा था।
राज ने तत्काल बोरा को खींचकर अपने बच्चे को बाहर निकाला। वहीं शोरगुल सुनकर आस पास के लोग भी वहां जमा हो गये थे। उस व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम सुरेश मुण्डा निवासी सुन्दरगढ़ ओडि़शा का रहने वाला बताया। जूटमिल पुलिस ने राज सारथी की लिखित शिकायत पर आरोपी सुरेश मुण्डा निवासी जिला सुंदरगढ़ ओडि़शा के विरूद्ध बीएनएस की धारा 109, 137 (2), 331 (4) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जंाच में लिया गया है।
सुरेश के साथ मारपीट करते हुए बनाया बंधक
सुरेश मुण्डा के पास से बच्चा बरामद हाने पर परिजनों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर रस्सी से बांध कर पूछताछ की। राज की मौसी पिंकी यादव ने अनुसार पूछताछ में सुंदर ने बच्चा चोरी करने की बात को कबूल करते हुए बताया कि वह बच्चे चोरी कर बेच देता है। इस बार भी बच्चा को तीन लाख रूपए में बेचने के फिराक में था। उसके गिरोह में और लोग भी शामिल हैं जिसमें दो महिलाएं भी हैं। वहीं सुरेश मुण्डा को लेकर राज सारथी अन्य लोगों के साथ जूटमिल थाना पंहुचा और घटना की जानकारी देते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
आगे की कार्रवाई कर रही पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने कहा कि सुंदरगढ़ का रहने वाला सुरेश घर में घुस गया था। बच्चे को बोरी में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहा था। युवक ने एक शख्स का नाम लिया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
