अंधाधुंध फायरिंग में दो घायल: जनपद कार्यालय में उपाध्यक्ष के सामने चलीं 10 से 12 गोलियां, पुलिस ने शुरू की जांच

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर/मस्तूरी। मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने जनपद उपाध्यक्ष के कक्ष में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 10 से 12 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों का नाम राजू ठाकुर और चंद्रकांत ठाकुर है।जिनका इलाज़ अपोलो में चल रहा है।जानकारी मिल रही है कि पूरा मामला घरेलू संपत्ति से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, घटना के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह भी कक्ष में मौजूद थे। फायरिंग होते ही कार्यालय में भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया।

घायलों को तत्काल वैन के सहयोग से अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और हमलावरों की तलाश में इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फायरिंग के पीछे क्या वजह थी और हमलावर कौन थे, लेकिन पुलिस इसे पूर्व नियोजित हमला मानकर जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *