कोरबा। कोरबा में एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया हैं, जिसमें ऑटो और डीजल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की जान चली गई वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में दोनों तरफ जाम भी हो गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार में नेशनल हाईवे क्रमांक–130 मुख्य मार्ग पर यह हादसा आज हुआ। जिसमें डीजल टैंकर और ऑल्टो कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। डीजल टैंकर से टक्कर के बाद ऑल्टो कार में सवार तीन पुरुष और दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई। हादसे में सूरजपुर निवासी 36 वर्षीय जुगनू खान की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाकी चार घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार सवार सभी सूरजपुर जिले के निवासी हैं और इलाज के लिए बिलासपुर आ रहे थे। वहीं डीजल टैंकर कटघोरा से अंबिकापुर की तरफ जा रही थी। नेशनल हाईवे क्रमांक–130 में मुख्य मार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में डीजल टैंकर और ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे में दोनों तरफ गाड़ियों की 2 किलोमीटर तक लंबी जाम लग गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और हाईवे क्लियर करवाया।
