अभनपुर/गोबरा नवापारा : गोबरा नवापारा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने 50 लाख से ज्यादा के चांदी और नगदी रकम की चोरी कर ली है. घटना से गोबरा नवापारा के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
गोबरा नवापारा के गिट्टीपारा स्थित नगर के कमलेश ज्वेलर्स और उत्तम चंद संतोष कुमार वस्त्रालय में देर रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. कमलेश ज्वेलर्स के बेसमेंट में घुसकर अज्ञात चोरों ने करीब 25 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए नगदी रकम की चोरी कर ली. यह चोरी इसलिए भी हैरतअंगेज है. क्योंकि दुकान के साथ ही दुकान संचालक का घर भी जुड़ा हुआ है. इस मामले की जानकारी दुकान संचालक को आज सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई.
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. और जांच कर रहे हैं. मामले में संदिग्धों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. इतनी बड़ी चोरी की घटना से नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
चोरों ने ज्वेलर्स से करीब 90 ग्राम सोना, करीब 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया. शुरुआती अनुमान के मुताबिक चोरी की कुल कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर बेसमेंट के रास्ते दुकानों में दाखिल हुए और पूरी प्लान के साथ वारदात को अंजाम दिया.
बहरहाल कुछ दिन पहले ही आधी रात गोबरा नवापारा के चांदी चौंक में 8-10 की तादाद में अज्ञात नकाबपोश लोगों को हथियार के साथ घूमते सीसीटीवी में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद से ही नगर के व्यापारी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जता रहे थे. मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंची थी. लेकिन उसके बाद भी इस तरह की बड़ी वारदात से व्यापारी स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. नगर के प्रतिष्ठित सराफा और वस्त्र व्यापारी एकजुट होकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि हाल ही में नगर में हथियारबंद नकाबपोश गिरोह द्वारा रेकी करते हुए एक वीडियो भी सामने आया था, इसके बावजूद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई. फिलहाल गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.
दुर्ग: दुर्ग जिले में पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर का ताला तोड़कर चोरों न सिर्फ घर से सोना-चांदी और नकदी ले गए. बल्कि पहचान छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर साथ ले गए. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी चंचल साहू ग्राम बठेना में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. चंचल साहू ने पाटन थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 10 जनवरी को शाम करीब 4 बजे वह अपने माता-पिता के साथ अपनी दीदी के घर धनोरा, जिला दुर्ग गई थीं. घर में ताला लगाकर सभी लोग बाहर गए थे. चोरों ने इसी बीच वारदात को अंजाम दिया है.
12 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे गांव के ही पोषण साहू ने शिक्षिका चंचल साहू को फोन कर खबर दी कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. खबर मिलते ही चंचल साहू अपने माता-पिता और जीजा अरुण कुमार साहू के साथ फौरन ग्राम बठेना स्थित अपने घर पहुंचीं. वहां देखा गया कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था.
पीड़िता के मुताबिक आलमारियों के ताले तोड़े गए थे और ऊपर के कमरे में रखी आलमारी का सामान भी बाहर फैला दिया गया था। सामान का मिलान करने पर घर से एक नग सोने की चैन, एक नग सोने का झुमका, दो नग पुराने इस्तेमाल के चांदी के सिक्के और नकद 50 हजार रुपये गायब पाए गए. चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई गई है. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर अपने साथ ले गए. जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो सके.
रायपुर : कार का शीशा तोड़कर अज्ञात 4-5 उठाईगीरों ने 10 लाख की नगदी पार कर दिया. यह घटना कल शाम देवेन्द्र नगर चौक के पास अपोलो डायनास्टिक सेंटर के पास की है. इस मामले की रिपोर्ट स्वर्ण भूमि निवासी प्रवेश अग्रवाल ने देर रात थाने में दर्ज कराया है.
अज्ञात युवकों ने कार का शीशा तोड़ भीतर सीट पर रखा 10 लाख से भरा बैग, लैपटॉप हार्ड डिस्क कुल कीमत 11 लाख 30 हजार ले भागे. पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. पास ही आफिसर्स कालोनी होने से पूरा इलाका सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है. ऐसे में इस घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है.
