जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गोवा से धर-दबोचा है. 17 साल की बालिका से रेप कर आरोपी फरार हो गया था. पीड़िता जब गर्भवती हुई तब इसका खुलासा हुआ. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मिलराम तिर्की उम्र 52 साल को गोवा से जशपुर पुलिस ने पकड़ा. यह मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर 2025 को थाना बागबहार क्षेत्र की एक 17 साल की नाबालिग बालिका के पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि चार-पांच दिन पहले पीड़ित नाबालिग बालिका की चाची ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव का ही आरोपी मिलराम तिर्की उम्र 52 साल के द्वारा जंगल में बकरी चराने के दौरान जबरन दुष्कर्म किया. उसकी बेटी लोक-लाज के डर से किसी को नहीं बता रही थी. नाबालिग के गर्भवती होने पर उन्हें यह बात पता चली.
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रिपोर्ट पर थाना बागबहार में आरोपी मिलराम तिर्की के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), व 4 पॉस्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया. नाबालिग पीड़ित बालिका का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया. आरोपी मिलराम तिर्की घटना दिनांक से ही फरार था. पुलिस लगातार उसकी पता साजी कर रही थी. उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मिलराम तिर्की गोवा राज्य के थाना फ़तोड़ा क्षेत्र में है. एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर गोवा रवाना की गई. जिनके द्वारा थाना फातोड़ा क्षेत्र के मझगांव बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट से आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में लेकर वापस लाया गया. मिलराम तिर्की रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी मिलराम तिर्की ने जुर्म करना कबूल किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
इस मामले की कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक नारायण साहू, आरक्षक पवन पैंकरा, अभय खेस और घनश्याम प्रजापति की अहम भूमिका रही.
