रायपुर। पुरानी रंजिश के चलते प्राण घातक हमला करने वाला 1 वर्षों से फरार आरोपी कमलेश वर्मा गिरफ्तार हो गया है, डागेश्वर साहू द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका भाई मुतजर्रर धनेश साहू शाम 06.30 बजे भनपुरी चौक तरफ घुमने जा रहा था कि घटना स्थल पाटीदार भवन भनपुरी के पास पहुंचा ही था कि आरोपीगणों द्वारा पूर्व में हुए झगडा विवाद की बात को लेकर मुतजर्रर के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नियत से आरोपीगणों द्वारा अपने पास रखे चाकू से उनके पेट में वार कर प्राणघाटक चोट पहुंचाया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रकरण में आरोपी के अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी कमलेश वर्मा घटना के बाद से फरार था, आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी कमलेश वर्मा गणेश उत्त्सव के लिए अपने घर आया है कि तत्काल खमतराई पुलिस द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी कमलेश वर्मा को दिनांक 02.09.25 को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण अजामनतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- कमलेश वर्मा पिता सुकदेव वर्मा उम्र-19 वर्ष साकिन शक्ति पारा उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।
