दफ्तर से गायब मिले 10 कर्मचारी, CMHO ने की बड़ी कार्रवाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने जिला मलेरिया कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया कार्यालय में कार्यरत 14 कर्मचारियों में से केवल 4 कर्मचारी ही ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए। जबकि शेष कर्मचारियों ने अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बिना सूचना कार्यालय से अनुपस्थित रहना पाया गया। सीएमएचओ ने इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और आधार बेस्ड उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को 20 से 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल या सिम्स भेजने की स्थिति ना बने।

इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे प्रसूति सेवा उपलब्ध कराते हुए डिलीवरी मामलों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिले से सीएमएचओं डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल, नोडल अधिकारी डॉ. रक्षित जोगी, डॉ. सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *