टीचर नहीं कर रहे ऑनलाइन अटेंडेंस नियम का पालन: शिक्षा विभाग की सख्ती का इंतजार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

 

रायगढ़। शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बरतने और शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम शुरू किया है लेकिन जिले के शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस में दिलचस्पी ही नहीं ले रहे हैं। जानकर हैरत होगी कि जिले में सिर्फ 30 फ़ीसदी शिक्षक की डिजिटल अटेंडेंस दे रहे हैं। कुछ शिक्षक मोबाइल नहीं होने का तो कुछ नेटवर्क का बहाना बना रहे हैं। बावजूद शिक्षा विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

दरअसल राज्य सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और मनमानी पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम लागू किया है। इसके तहत शिक्षकों को निर्धारित समय पर मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी होती है। लेकिन रायगढ़ जिले में यह व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है।

विभागीय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में पदस्थ कुल 8154 शिक्षकों में से सिर्फ 2355 शिक्षक ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर रहे हैं, जबकि 5799 शिक्षक या तो नियमित रूप से हाजिरी नहीं भर रहे या इस सिस्टम से ही नहीं जुड़े हैं।खास बात यह है कि समग्र शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस देने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है। लेकिन फिर भी शिक्षक अटेंडेंस को लेकर गंभीर नहीं है। अटेंडेंस ना देने के पीछे कोई नेटवर्क का बहाना बना रहा है तो कोई एंड्रॉयड फोन न होने की बात कह रहा है। शिक्षकों का यहां तक कहना है कि ऑनलाइन अटेंडेंस के विकल्प के तौर पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस और डिवाइस की व्यवस्था की जानी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *