रायपुर – सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पीएलजीए बटालियन में सक्रिय एक हार्डकोर महिला नक्सली सहित कुल 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया इन नक्सलियों के ऊपर 33 लाख रूपए का इनाम था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एसीएम 01,पार्टी सदस्य 04 एवं अन्य 15 अग्र संगठन में सक्रिय सदस्य है बता दे की आतमसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 09 महिला सहित 11 पुरूष नक्सली शामिल हैं इन नक्सलियों में 02 नक्सली पर 08-08 लाख, 01 नक्सली पर 05 लाख, 04 नक्सली पर 02-02 लाख एवं 04 नक्सलियों पर 01-01 लाख कुल 33 लाख रूपये के इनाम घोषित है।
