पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के बोड़गा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में गांव की ही निवासी राजे ओयाम (44) घायल हो गई है.
उन्होंने बताया कि इस माह की 11 तारीख को बोड़गा गांव के जंगल में भैरमगढ़ क्षेत्र समिति के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के संयुक्त दल को बोड़गा, ताकीलोड और उसपरी गांव की ओर रवाना किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान बोड़गा गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल की खोजबीन की तो वहां भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किए गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में राजे ओयाम गोली लगने से घायल हो गई.
उन्होंने बताया कि महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डीमरापाल जगदलपुर के लिये रवाना किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि महिला के साथ उसके ‘ब्लड ग्रुप’ वाले जवान को अस्पताल भेजा गया है ताकि जरूरत होने पर महिला को खून दिया जा सके. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में भैरमगढ़ क्षेत्र समिति के कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की खोजबीन की जा रही है.
