मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर कमान संभाल ली है। वह महाराष्ट्र के इतिहास में इस पद तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं।
मुंबई के लोकभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सुनेत्रा पवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। जैसे ही सुनेत्रा पवार ने शपथ ली, पूरा परिसर “अजित दादा, अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।
