छत्तीसगढ़ में आज से SIR: मतदाता सूची को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, 7 फरवरी को जारी होगी अंतिम सूची

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR यानी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दूसरे चरण का ऐलान किया। ऐसे में आज से छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू हो रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और सुधारना है, ताकि सभी पात्र नागरिक मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें। इस अभियान के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा और नए मतदाताओं को जोड़ने, डुप्लीकेट या गलत नामों को हटाने की प्रक्रिया होगी।

बता दें कि, इसके तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग कार्य होंगे। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाताओं के घर घर सत्यापन चलेगा। 9 दिसंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार होगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति तक का समय निर्धारित होगा। 25 जनवरी से 31 जनवरी तक दावा आपत्ति पर सुनवाई और सत्यापन होंगे और 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी हो जाएँगे।

2003 में छत्तीसगढ़ में लगभग 1 करोड़ 53 लाख मतदाता थे, जिसमें पुरुष मतदाता करीब 79 लाख और महिला मतदाता करीब 74 लाख थे। 2023 में यह संख्या बढ़कर लगभग 2 करोड़ 3 लाख 80 हजार हो गई है, जिसमें पुरुष मतदाता 99,26,285 और महिला मतदाता 1,04,53,539 हैं। इस प्रकार, 2003 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या में लगभग 32.7% की वृद्धि हुई है। वहीं इसे लेकर सीएम साय ने कहा कि, एसआईआर प्रक्रिया एक अच्छा कदम है और हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *