भिलाई। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग में किसान चौपाल लगाया। इस कार्यक्रम के बारे में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया, दुर्ग जिले के खपरी–गिरहोला में आयोजित किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान साथियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान आदरणीय शिवराज ने फसल उत्पादन, उन्नत तकनीकों और आधुनिक कृषि पद्धतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों को नवाचार अपनाते हुए खेती की गुणवत्ता, स्वाद और पोषण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम गजेन्द्र यादव सहित विधायकगण एवं गणमान्य जन, किसान साथी उपस्थित रहे ।
