कोरबा. एसईसीएल कुसमुंडा खदान में जीएम कार्यालय के बाहर लेडी बाउंसरों और भू-विस्थापित महिलाओं के टकराव का वीडियो सोशल मीडिया में हाल में खूब वायरल हो रहा है. दरअसल मुआवजा, नौकरी, बसाहट समेत अन्य मांगों को लेकर महिलाएं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गई थी. इस दौरान निजी कंपनी निलकंठ की महिला बाउंसर अभद्र व्यवहार करते नजर आई.
जानकारी के मुताबिक, तीन दिवसीय आंदोलन की चेतावनी के तहत एसईसीएल कुसमुंडा के मुख्यमहाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर भू-विस्थापित परिवारों ने तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया. गेट के सामने खाट डालकर महिलाएं और पुरुष हड़िया-बर्तन के साथ बैठ गए और रोजगार की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भू-विस्थापितों और एसईसीएल अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.
अपनी मांगों को लेकर एसईसीएल प्रभावित भूस्थापित परिवार मुआवजा,नौकरी बसाहट समेत अन्य मांगों को लेकर कर रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर रहे थे जहा आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है लेकिन लेडी बाउंसरों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसकी प्रतिक्रिया अब सामने आने लगी है.
