छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सराफा व्यापारी से लूट: डेढ़ करोड़ की चोरी, पुलिस तलाश में जुटी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सराफा व्यापारी से डेढ़ करोड़ की लूटमारी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यापारी दीवाली पर सोने-चांदी के जेवरों का व्यापार करने निकला था। लेकिन, रास्ते में बस से लौटते समय उसे निशाना बनाया और लूटमारी की घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस के मुताबिक सोने-चांदी के जेवरों का व्यापार करने निकला व्यापारी अंबिकापुर से बिलासपुर लौट रहा था। पीड़ित व्यापारी के साथ बस में घटना घटी। बदमाशों ने रतनपुर थाना इलाके में लूटमारी को अंजाम दिया। पीड़ित व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *