प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों की मरम्मत कार्य जारी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

5 वर्ष की संधारण अवधि वाली कुल 138 सड़कों में आवश्यकतानुसार कराया जाएगा मरम्मत कार्य

मोहला, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में निर्मित सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं बेहतर यातायात योग्य बनाने के लिए चरणबद्ध रूप से मरम्मत एवं संधारण कार्य किया जा रहा है।
प्रथम चरण में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों का अनुबंध शर्तों के अनुसार मरम्मत कार्य कराया गया। इस दौरान सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत कर आवागमन को सुरक्षित एवं सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
इसी क्रम में द्वितीय चरण के अंतर्गत 5 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2025 तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इसके अंतर्गत सड़क के दोनों ओर शोल्डर की सफाई, किलोमीटर स्टोन पर लिखाई एवं रंगाई-पोताई, सड़क में बने गड्ढों की भराई तथा डामर से पैच रिपेयर का कार्य किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सड़क निर्माण एवं नवीनीकरण पश्चात् अनुबंध अनुसार 5 वर्ष की संधारण अवधि वाली कुल 138 सड़कों में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। इसमें सड़क के दोनों तरफ शोल्डर की सफाई, किलोमीटर स्टोन एवं सूचना बोर्ड की रंगाई-पोताई तथा डामरीकृत सतह की मरम्मत शामिल है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात सुविधा में सुधार होने के साथ-साथ आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *