रायपुर ड्रग्स केस: नव्या मलिक और बॉयफ्रेंड अयान कोर्ट में पेश, जानें आगे क्या होगा

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल ट्रक्स केस मामले में पुलिस ने नव्या मालिक और विधि अग्रवाल को रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया है वही नव्या मलिक के बॉयफ्रेंड अयान को भी उसके दो साथियों के साथ रायपुर कोर्ट 406 नंबर रूम में पेश किया गया है।

इस सिंडिकेट में युवतियां भी शामिल थीं। गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने सबसे ज्यादा पूछताछ पंजाब निवासी लवजीत सिंह, रायपुर निवासी रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो और रायपुर निवासी नव्या मलिक से की है। लवजीत और रुपिंदर से पुलिस को हेरोइन खरीदने वालों की और नव्या मलिक से एमडीएमए खरीदने वाले रसूखदारों की जानकारी मिली।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस ड्रग्स सिंडिकेट के संपर्क में 850 से ज्यादा रईसजादे थे। इनकी जानकारी जुटाई जा रही है। सभी से पूछताछ होगी और अवैध कारोबार में मदद करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *