रेलवे की खास सुविधा: हावड़ा-सीएसएमटी के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर. शीतकालीन मौसम के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है. इसको ध्यान रखते हुए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज 11 दिसम्बर को हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 13 दिसम्बर रवाना होगी. इस स्टॉपेज जोन के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है. शीतकालीन में रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा Howrah-CSMT- Howrah Winter Special Train के मध्य एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 02870 Howrah-CSMT Winter Special Train 11 दिसम्बर गुरुवार को हावड़ा से 13.55 बजे रवाना होगी तथा खड़गपुर 15.30 बजे, टाटानगर 17.23 बजे, राऊरकेला 19.52 बजे, झारसुगुड़ा 22.03 बजे, तथा दूसरे दिन शुक्रवार को बिलासपुर 1.15 बजे, रायपुर 3.15 बजे, दुर्ग 4.15 बजे, गोंदिया 6.05 बजे, नागपुर 8.10 बजे, बडनेरा 11.10 बजे, अकोला 12.10 बजे, भुसावल 14.50 बजे, नासिक रोड 18.30 बजे, कल्याण 22.05 बजे होते हुए 23.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 02869 CSMT – Howrah स्पेशल ट्रेन CSMT से 13 दिसम्बर शनिवार को CSMT से 11.05 बजे रवाना होगी तथा कल्याण 12.10 बजे, नासिक रोड 15.15 बजे, भुसावल 18.50 बजे, अकोला 21.00 बजे, बडनेरा 22.55 बजे, दूसरे दिन रविवार को नागपुर 1.25 बजे, गोंदिया 3.25 बजे, दुर्ग 5.05 बजे, रायपुर 5.43 बजे, बिलासपुर 7.40 बजे, झारसुगुड़ा 11.20, राऊरकेला 12.50 बजे, टाटानगर 15.50 बजे, खड़गपुर 18.10 बजे होते हुए 20.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआरडी, 4 सामान्य, 6 स्लीपर, 2 एसी-श्री इकोनामी, 5 एसी-श्री, 2 एसी- टू तथा 1 जनरेटर कार की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *