रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट का आरोपी गिरफ्तार,स्कूटी और नकदी बरामद

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर : राजधानी के गुढियारी थाना क्षेत्र स्थित नया तालाब इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई। तनिष्क एंटरप्राइजेज में मुंशी के पद पर कार्यरत सूरज साहू से अज्ञात बदमाशों ने 8 लाख 75 हजार 800 रुपये की नकदी लूट ली और स्कूटी लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज साहू रकम को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में रखकर कार्यालय से सेठ के घर (नया तालाब, गुढियारी) जा रहा था। तभी रास्ते में नया तालाब के पास दो अज्ञात युवक, जो स्कार्फ से मुंह ढंके हुए थे, ने उसे ओवरटेक कर रोका। चाकू की नोक पर बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी सहित नकदी लेकर मौके से भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी रकम, स्कूटी और वारदात में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिए गए हैं।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। मामले की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *