राजधानी में नशे के तस्करों पर शिकंजा: 40 किलो गांजे के साथ 5 गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। despite पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद नशे के सौदागर बेखौफ होकर खुलेआम गांजा, चरस, अफीम और अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी कड़ी में खमतराई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 किलो गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना खमतराई को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक गांजा बेचने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर वाल्टियर लाइन स्थित डिविजनल स्टोर डिपो के पीछे से पांच आरोपियों को धर दबोचा। जांच में सामने आया कि सभी आरोपी ओडिशा निवासी हैं और गांजा वहीं से लेकर रायपुर में बेचने के लिए लाए थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 40 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

फिलहाल, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों का लोकल नेटवर्क किसके साथ जुड़ा है और राजधानी में उनका संपर्क किन-किन लोगों से है। लगातार बढ़ती नशे की घटनाओं ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *