प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब नगर निगम में सत्ता बदलने की तैयारी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बदल के रइबो अब नई सहिबो नारे के साथ बीजेपी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदल दी है. अब एक बार फिर इसी नारे के साथ बीजेपी का पार्षद दल रायपुर नगर पालिका निगम में कांग्रेस की सत्ता बदलवा के लिए रणनीति बना रहा हैं. नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बताया कि कांग्रेस के पास नगर पालिका निगम में बहुमत नहीं है और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार नहीं है इसी नैतिकता के साथ महापौर एजाज ढेबर को इस्तीफ़ा दे देनी चाहिए. फ़िलहाल हम नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा मांग रहे हैं यदि इसके बाद भी इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.

मीनल चौबे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आधार तैयार किया जा रहा है. एक ओर कांग्रेस के पास फ़िलहाल बहुमत नहीं है और दूसरी ओर नगर पालिका निगम रायपुर कांग्रेस सरकार में किए गए कार्यों सभी विफल है. जनता के विकास तो दूर जनता ही परेशान है. हम बहुमत साबित करके महापौर को हटाएंगे. मीनल ने निगम की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा कि हमारे पास बहुमत है. हमारे 31 पार्षद है, साथ ही कांग्रेसी पार्षदों का भी सहयोग मिल रहा है. निर्दलीय पार्षदों ने भी हामी भर दी है. कांग्रेस के दो पार्षद छह साल के लिए निष्कासित भी है.

गौरतलब है कि बीजेपी लगातार 3 बार से नगर निगम चुनाव हार रही है. वर्तमान महापौर एजाज ढेबर से पहले पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और उससे पहले किरणमयी नायर ने मेयर का ये जिम्मेदार पद संभाला है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *