वित्तीय समावेशन कैंप में लोगों ने अपने खातो में कराया केवाईसी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जिला प्रशासन के सहयोग से मरवाही विकासखंड के ग्राम सिलपहरी में बुधवार को आयोजित वित्तीय समावेशन कैम्प में लोगों ने अपने खातो में के वाई सी कराया। कैंप में भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर के महाप्रबंधक मनीष पराशर एवं सहायक महाप्रबंधक अमित सावरकर, भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अविनाश सोनी, जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक आर एस बघेल मुख्य व प्रबंधक विपिन सिंह उपस्थित रहे। महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने के वाई सी के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को साइबर धोखाधड़ी से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में बीसी स्टाफ, सीएफएल एवं आर सेटी स्टाफ शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *