पद्मश्री उषा बारले ने मुख्यमंत्री साय से सौजन्य भेंट की

प्रादेशिक मुख्य समाचार

दुर्ग। भिलाई। अंतरराष्ट्रीय ख्याति पण्डवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के नेतृत्व में, मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से पण्डवानी परिवार की ओर से सौजन्य भेंट की गयी । अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस के उपलक्ष्य में पण्डवानी महासम्मेलन का न्योता देकर छत्तीसगढ़ स्तरीय पण्डवानी कलाकारों का समागम आयोजित किये जाने पर विस्तृत चर्चा, मुलाकात के दौरान की गयी ।
मुख्यमंत्री साय ने आमंत्रण स्वीकार कर उक्त सम्मेलन में उपस्थिति हेतु अपनी सहमति प्रदान की । यह आयोजन अहिवारा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। संस्था के सचिव वरिष्ठ पण्डवानी गायक चेतन लाल देवांगन द्वारा पण्डवानी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में ,पण्डवानी भवन की माँग की गयी ।
मुख्यमंत्री साय ने इस पर कम से कम 20 हेक्टेयर भूमि कलेक्टर महोदय द्वारा सुनिश्चित होने पर, शासन द्वारा पण्डवानी भवन निर्माण करने हेतु आश्वस्त किया गया है ।
मुख्यमंत्री साय जी ने कहा कि किसी भी प्रकार की बाधा आने पर सरकार पण्डवानी परिवार के साथ है । साथ ही आने वाले पीढ़ियों के लिए आवश्यक समझते हुए उक्त माँग पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने पर भी उन्होंने पण्डवानी परिवार को विश्वस्त किया ।

सौजन्य भेंट में छात्तीसगढ़ी पण्डवानी कला मंच के वर्तमान अध्यक्षा पद्मश्री उषा बारले , उपाध्यक्ष दुष्यन्त द्विवेदी , सचिव चेतन लाल देवांगन , सदस्य सुनीता साहू , वरिष्ठ कलाकार अमरदास बारले , सरस्वती चतुर्वेदी लोक गायिका , वंदना बारले लोक गायिका और डॉ जयप्रकाश यादव जी महामंत्री भाजपा दुर्ग सम्मिलित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *