डीजे पर नो एंट्री: रात में डीजे बजाने पर कार्रवाई, सिस्टम जब्त

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कबीरधाम। जिले में पुलिस की सख़्ती के बावजूद कुछ डीजे संचालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। शनिवार रात गुप्ता पार, कवर्धा में भोले भंडारी डीजे संचालक अनिकेत धुर्वे ने रात 11.30 बजे तक तेज़ आवाज़ में डीजे बजाया, जिससे आसपास के लोगों को भारी असुविधा हुई। सूचना मिलते ही थाना कवर्धा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए डीजे साउंड सिस्टम और वाहन को मौके पर ही जप्त कर लिया। अब डीजे सिस्टम को राजसात करने और जुर्माना लगाने की कार्यवाही न्यायालय में की जा रही है। इससे पहले भी 18 और 24 अक्टूबर को दो अन्य डीजे संचालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है।

इनमें से एक डीजे सिस्टम को न्यायालय ने राजसात करने और वाहन स्वामी पर अर्थदंड लगाने के आदेश दिए थे, जबकि दूसरे मामले में सुनवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने सभी डीजे संचालकों को पहले ही स्पष्ट चेतावनी दी थी कि रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का डीजे या धुमाल नहीं बजाया जाएगा। इसके बावजूद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब बिना किसी रियायत के कार्रवाई की जा रही है। कबीरधाम पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई सभी आयोजकों और डीजे संचालकों के लिए कड़ी चेतावनी है। अगर आगे भी किसी ने ध्वनि प्रदूषण फैलाया या नियमों का उल्लंघन किया, तो सीधी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य नागरिकों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, और यह अभियान उसी संकल्प का हिस्सा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *