किन्नरों के दो गुट के बीच चल रही गैंगवार को लेकर विजय नगर इलाके में सोमवार शाम एक किन्नर को तीन से अधिक किन्नरों के गुट ने चाकूओं से गोद दिया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिये एमवाय लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर अन्य साथी किन्नर भी इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद डीसीपी भी मौके पर पहुंचे। इधर रात में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। देर रात तक किन्नर एमवाय अस्पताल में भी इकट्ठे बैठे रहे। इंदौर में विजयनगर पुलिस के मुताबिक शीबो कुंवर निवासी नंदलालपुरा की शिकायत पर बाला उर्फ हेंमत रेकवार निवासी परदेशीपुरा, पलक उर्फ आलोक शर्मा और अन्य साथियों के खिलाफ धमकाने और जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है। शीबो कुंवर ने बताया कि वह और उसकी गुरु खुशबू दीपावली का नेग मांगने स्कीम नंबर 54 सिक्का स्कूल के सामने आए।
यहां बाला और पलक ने उन्हें रोका और गालियां देने लगे। हमें इंदौर छोड़ने की धमकी भी दी। हमसे कहा कि नंदलाल पुरा की 10 करोड़ की संपत्ति हमारी है। यह संपत्ति हमारे नाम पर करो नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद गुरु खुशबू को मुंह पर घूंसा मारा। इससे खुशबू के दांत गिर गए। इसके बाद बाला ने चाकू निकालकर खुशबू की पीठ पर मार दिया। पलक ने मेरे साथ भी मारपीट की। मैंने मदद मांगी तो भीड़ इकट्ठा हो गई। यह देख बाला और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
