सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नौ इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, 26 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल है।
इतना ही नहीं नक्सली बटालियन में शामिल एक सक्रिय नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
