रायपुर। नगर निगम ने गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। निगम स्वास्थ्य विभाग और जोन-10 टीम ने गुरुवार को देवपुरी मेन रोड स्थित सरकारी शराब दुकान के पास संचालित अहाते को सील कर दिया।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि शराब दुकान और अहाते के आसपास भारी गंदगी फैली रहती है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही और जोन-10 कमिश्नर विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जगह पर गंदगी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई।
प्लास्टिक पर भी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान अहाता संचालक के पास से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के पानी पाउच और डिस्पोजल जब्त किए गए। स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि देवपुरी इलाके की शासकीय शराब दुकान को भी नोटिस जारी किया जाएगा।
