मोदी और अन्य भाजपा नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य केंद्रीय नेता मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष विमान से आज यहां पहुंचे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी की यहां स्टेट हैंगर पर अगवानी चुने हुए वरिष्ठ नेताओं ने की। इसके बाद श्री मोदी वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर में सवार होकर लाल परेड मैदान पहुंचे। इसी मैदान से सटे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल भव्य एवं गरिमामय समारोह में श्री यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री के रूप में वरिष्ठ नेता राजेंद्र शुक्ला और श्री जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *