नाबालिग लड़की ने की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा: 24 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश, जानें वजह

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बलौदाबाजार। जिले के ग्राम अमेरा में मंगलवार को एक शख्स की खून से सनी लाश उसी के घर के बरामदे में मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस अंधे कत्ल का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक की एक परिचित नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या की बात कबूल की है। आज पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि घटना मंगलवार, 12 अगस्त की सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच हुई। मृतक पुरूषोत्तम यादव अपने घर के बरामदे में लहुलुहान हालत में पाए गए। उनके सिर और चेहरे में धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में मौके पर पहुंची थाना पलारी पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और पड़ोसियों, रिश्तेदारों एवं जान-पहचान वालों से गहन पूछताछ की। इस दौरान आरोपी लड़की बार-बार अपना बयान बदलती रही। जब पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि मृतक उसे बार-बार डांटते थे और मोबाइल पर बात करने से मना करते थे। गुस्से और आवेश में आकर उसने टंगिया से सिर और चेहरे पर वार कर पुरूषोत्तम यादव की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने इसे छुपाने का प्रयास भी किया।

पुलिस ने नाबालिग लड़की आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह घटना दिखाती है कि छोटे विवाद भी गंभीर परिणाम ला सकते हैं। समाज और परिवार दोनों का यह कर्तव्य है कि बच्चों की भावनाओं और मानसिक स्थिति पर ध्यान दें, ताकि किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *