आरंग में पुलिस की बड़ी पकड़, गांजा और जंगली जीव गोइंहा के साथ आरोपी गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। आईजी अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

इसी कड़ी में 20.12.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत इन्दिरा चौक स्थित मोनू ब्रायलर दुकान के पास एक्टिवा वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आरंग को आरोपी की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुये व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हुकुमत साहू निवासी देवारपारा तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास गांजा, बिक्री नगदी रकम तथा एक झोला में दो नग जंगली जीव गोह (गोइंहा) रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी हुकुमत साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा कीमती 2,50,000/- रूपये, बिक्री रकम नगदी 1,27,260/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन क्र. सीजी 04 एन एक्स 9029, जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 727/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से जप्त वन्य जीव दो नग जंगली जीव गोह (गोइंहा) को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।

आरोपी हुकुमत साहू के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, नारकोटिक एक्ट, चोरी, नकबजनी, मारपीट, सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी हुकुमत साहू हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है तथा तेलीबांधा में दर्ज नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में फरार था, इस प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।

गिरफ्तार आरोपी – हुकुमत साहू पिता साजन साहू उम्र 37 वर्ष निवासी देवारपारा तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *