बाइक चोरों के बड़े गैंग का भंडाफोड़: पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया, ₹40 लाख की बाइक बरामद

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायगढ़, क्या आपकी बाइक कभी किसी भीड़भाड़ वाली जगह से गायब हुई है? अगर हाँ, तो आप जानते होंगे कि यह अनुभव कितना निराशाजनक होता है। रायगढ़ में पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय था, जिसने लोगों को परेशान कर रखा था। लेकिन अब, रायगढ़ पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने न सिर्फ 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके पास से ₹40 लाख से ज़्यादा की 52 चोरी की बाइक भी बरामद की हैं।

कहां से हुई शुरुआत?
शहर के प्रमुख इलाकों जैसे इतवारी बाजार, केजीएच हॉस्पिटल और श्याम मंदिर के पास लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को हरकत में ला दिया था। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इस चुनौती को गंभीरता से लिया और साइबर सेल सहित थानों को पुराने चोरों की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया।

मास्टरमाइंड कैसे पकड़ा गया?
पुलिस की निगरानी का नतीजा जल्द ही सामने आया, जब टीम ने गिरोह के सरगना राजा खान को बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर रायगढ़ और सीमावर्ती जिलों, जैसे सक्ती और सारंगढ़ में बाइक चुराता था। उनका तरीका भी आसान था। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खड़ी बाइक को मास्टर-की से चुराना और फिर उन्हें कम कीमत पर बेच देना।

18 आरोपी गिरफ्तार, 52 बाइक बरामद
राजा खान के खुलासे के बाद, एसपी दिव्यांग पटेल ने तुरंत डीएसपी (साइबर सेल) अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए राजा खान और उसके 17 साथियों को गिरफ्तार किया। इन सभी के पास से कुल 52 दुपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनमें 38 एचएफ डीलक्स, 9 स्प्लेंडर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6G स्कूटर शामिल है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं: राज उर्फ राजा खान, अजय कुमार साहू, अर्जुन महिलाने, मेमसाय साहू, भानुप्रताप खूंटे, लक्ष्मण दास महंत, देवकुमार भारद्वाज, उसत दास महंत, नरेंद्र पैंकरा, रोहित सारथी, जयराम चौहान, हिदायत खान, मुकेश दास, किशन बंजारे, रामा कोसले, शोभाराम यादव, देव पैंकरा और छतर राठिया।

हमेशा की तरह फिर चमकी साईबर सेल, वरिष्ठ अफसर के साथ साइबर सेल की टीम

इनकी रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के साथ-साथ साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुज्जर और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सफलता के साथ, रायगढ़ पुलिस ने न सिर्फ अपराध पर लगाम लगाई है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना भी बढ़ाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *