राजधानी के नया रायपुर इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22) की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब निखिल अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक नियंत्रण बिगड़ने से वह सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निखिल सड़क पर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मंत्री केदार कश्यप स्वयं मौके पर पहुचे,पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक दृष्ठि से बाईक की रफ़्तार काफ़ी तेज थी,घटनास्थल पर जांच में बाइक के टायरों के घिसने के निशान मिले हैं, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि युवक ने अचानक ब्रेक मारने की कोशिश की थी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
निखिल कश्यप के असमय निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे बीजेपी नेता केदार कश्यप के भतीजे थे,पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे,
