छत्तीसगढ़ में NTPC प्लांट का बड़ा हादसा: ऐश टैंक गिरने से एक मजदूर की मौत, कई के नीचे दबे होने की आशंका

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के सीपत में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) के पावर प्लांट में बुधवार को हुए एक बड़ी दुर्घटना में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से करीब 60 मजदूर उसके नीचे दब गए। अबतक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अब तक सात मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐश टैंक के गिरने के बाद पूरे संयंत्र में हड़कंप मच गया। टैंक के नीचे 60 मजदूरों के दबे होने की सूचना के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य के लिए चीख पुकार मचने लगी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है और अब तक सात मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को तुरंत बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा NTPC के बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की यूनिट 5 में हुआ, जहां एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से मजदूर नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया।

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान ‘प्री एयर हीटर प्लेटफॉर्म’ टूट गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस और NTPC प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सीपत थाने के प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि बुधवार को जब सभी मजदूर काम कर रहे थे तब प्लांट के यूनिट पांच में एयर प्री फिल्टर का प्लेटफॉर्म गिर गया। इससे पांच मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान साहू की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया था। सतपथी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में तथा तीन अन्य मजदूरों को शहर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी पीआर भारती ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *